सोमवार को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देव, इन राशि के जातकों को होगा लाभ

By Tatkaal Khabar / 14-09-2024 02:48:15 am | 4259 Views | 0 Comments
#

सूर्य के राशि परिवर्तन को ज्योतिष में बहुत अहम माना जाता है। जिस दिन सूर्य राशि परिवर्तन करते हैं, उस दिन को संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। सूर्य ग्रह 16 सितंबर की शाम को अपने स्वराशि सिंह से निकलकर कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं। सूर्य के इस गोचर के चलते सभी राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए सूर्य का गोचर लाभदायक रह सकता है। आइए विस्तार से जान लेते हैं इन राशियों के बारे में।
सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव सिंह राशि से धन और वाणी भाव पर संचरण करेंगे। इसलिए इस दौरान आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आपने जीवन में जो लक्ष्‍य तय कर रखे हैं वे पूरे होंगे। यह वक्‍त आपके जीवन में सकारात्‍मकता को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। वहीं इस समय आपकी वाणी प्रभावशाली बनेगी, जिससे लोग इंप्रेस होंगे।
धनु

सूर्य देव का राशि परिवर्तन धनु राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज शुभ साबित हो सकता है। सूर्य देव धनु राशि के गोचर कुंडली के कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस अवधि में आपको काम- कारोबार में खास तरक्की मिल सकती है। साथ ही साथ ही आपके लिए आय के नए स्रोत बढ़ने वाले हैं और नौकरी में आपको तरक्‍की के योग मिल रहे हैं।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का गोचर अनुकूल सिद्ध हो सकता है। सूर्य का गोचर मिथुन राशि से चतुर्थ भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान इस राशि के जातकों को भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं आपको व्‍यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। कारोबार में खूब मुनाफा होगा और आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ने से आप आगे बढ़ेंगे। साथ ही इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे। वहीं इस दौरान उन लोगों को अच्छा लाभ हो सकता है। जिनका काम- कारोबार रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है।