Lakshmi Vinayak Mantra : कमल के गट्टे की माला की सहायता से धनतेरस और दिवाली पर 108 बार करें लक्ष्मी विनायक मंत्र का जाप, होंगे चमत्कारी लाभ

By Tatkaal Khabar / 24-10-2024 03:03:38 am | 5694 Views | 0 Comments
#

Lakshmi Vinayak Mantra : परम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा के साथ महालक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इन दोनों देवी-देवता की पूजा से सभी संकट दूर होते हैं। गणेशजी जी की कृपा से रिद्धि-सिद्धि मिलती है और महालक्ष्मी की कृपा से गरीबी दूर होती है। मान्यता है की लक्ष्मी विनायक मंत्र का 108 बार जाप करने से हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है, सभी संकटों से मुक्ति मिलती है, सुख समृद्धि मिलती हैं अथवा धन लाभ होता हैं, सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।


लक्ष्मी-विनायक मंत्र
“श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरदे सर्वजनं में वशमानय स्वाहा”॥
– पूजा में इस लक्ष्मी-विनायक मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। मंत्र जाप के लिए कमल के गट्टे की माला का उपयोग करना चाहिए। ध्यान रखें मंत्र का जप सही उच्चारण के साथ करना चाहिए।
किसी भी कार्य के शुरू में गणेश जी को इस मंत्र से प्रसन्न करना चाहिए –
ॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा॥


Lakshmi Vinayak Mantra

श्री गणेश बीज मंत्र –
ॐ गं गणपतये नमः

Lakshmi Vinayak Mantra

लक्ष्मी बीज मन्त्र:-
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः