रिव्यू: 'एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' ...
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'एमएस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' आज 30 सितंबर को रिलीज़ हुई है. यह तो हम सभी जानते हैं कि यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के अब तक के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ज़िन्दगी पर आधारित है. फिल्म में धोनी की भूमिका निभाई है सुशांत सिंह राजपूत ने. इनके अलावा दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, राजेश शर्मा और अनुपम खेर ने फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं. क्रिकेट के शौकीन और धोनी के प्रशंसकों को फिल्म की कहानी के बहुत से पहलू नए नहीं लगेंगे. संभव है कि धोनी के फैन कहानी का लगभग पूरा हिस्सा पहले से ही जानते हों. वे धोनी की कहानी को पढ़ चुके हैं और मीडिया के माध्यम से सुन चुके हैं. फिल्म में साक्षी के साथ रोमांटिक एंगल फिल्म को लंबा करता है. इसके अलावा खड़गपुर में टीटी की नौकरी के दौरान का सीक्वेंस भी लंबा है. अगर हम धोनी की कहानी को सिनेमा के नज़रिए से देखें तो इसे बेहतरीन सिनेमा की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता. लेकिन एक कहानी के रूप में यह आपकी रुचि बनाए रखेगी. फिल्म में धोनी के अलावा कुछ और है ही नहीं, जैसे उनकी टीम के साथ उनके रिश्ते या फिर अपने करियर के किसी भी मोड़ पर लिए गए फैसलों के पीछे की मंशा या मनोस्थिति पर कोई रोशनी नहीं डाली गई.
परदे पर दिखाई गई धोनी की कहानी ज्यादातर लोगों को पहले से मालूम है फिर भी इसकी पटकथा बेहद दिलचस्प तरीके से बुनी गई है जो दर्शकों को बांधकर रखती है. संवाद भी अच्छे लिखे गए हैं. सुशांत सिंह ने धोनी की तरह बल्लेबाज़ी करने के लिए जो नौ महीने दिए वह मेहनत परदे पर दिखती है. धोनी की तरह शॉट लगाने के साथ-साथ सुशांत के हावभाव और चाल-ढाल भी बिलकुल उन्हीं की तरह लगते हैं. जो क्रिकेट के शौक़ीन नहीं हैं या धोनी के बारे में कम जानते हैं उन लोगों के लिए यह फिल्म वाकई धोनी की 'अनटोल्ड स्टोरी' है. धोनी के रियल फुटेज के साथ सुशांत सिंह को धोनी की जगह अच्छे से फिट किया गया है जिसे देख कर लगता है कि वाकई सुशांत ही क्रिकेट खेल रहे हैं. धोनी की पहली प्रेमिका प्रियंका के सीक्वेंस को अच्छे से फिल्माया गया है जिसके जज़्बात दिलों तक पहुंचते हैं. फिल्म का संगीत और गीतों के बोल अच्छे हैं और जुबां पर टिकते हैं. फिल्म में दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, राजेश शर्मा और अनुपम खेर ने अपने-अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है.