Vivah Muhurat 2022: इस साल पड़ रहे हैं शादी करने के 94 शुभ मुहूर्त

By Tatkaal Khabar / 09-01-2022 04:06:16 am | 19800 Views | 0 Comments
#

शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बहुत जरूरी होता है. अलग किसी साल शादी के लिए शुभ मुहूर्त न पड़ें या कम पड़े तो एक ही तारीख में तमाम शादियां पड़ जाती है और फिर घर आने वाले शादी के कार्ड्स को देखने पर पता चलता है कि किसी एक ही तारीख एक से अधिक शादियां है और फिर उनमें शामिल होने के परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी देनी पड़ती हैं लेकिन इस साल शादी करने के बहुत ही शुभ मुहूर्त हैं. अगर आपके घर में भी कोई कुंवारा या कुंवारी कन्या है और आप उसकी शादी के शुभ मुहूर्त देख रहे हैं तो ये साल आपकी इस मनोकामना को पूर्ण करेगा. क्योंकि इस साल शादी करने के लिए 94 शुभ मुहूर्त हैं.
Marriage Muhurat 2022   2022
बता दें कि जनवरी 2022 में मकर संक्रांति के बाद खरमास का समापन हो जाएगा और उसके बाद शुभ कार्यों को करने पर लगी रोक हट जाएगी. ऐसा 15 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान के बाद होगा. बता दें कि 15 जनवरी के बाद से शादी-विवाह, मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश आदि जैसे शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त शुरु हो जाएंगे. बता दें कि सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो उस दिन से ही खरमास का प्रारंभ हो जाता है. एक माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. सूर्य जब धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास समाप्त हो जाता है. खरमास के समय में सूर्य की गति धीमी होती है और गुरु का प्रभाव कम हो जाता है. इस वजह से खरमास में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. मांगलिक कार्यों के लिए गुरु का प्रभावी या उच्च स्थिति में होना जरुरी है.


ये हैं साल 2022 के शादी और अन्य कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त

बता दें कि इस साल यानी 2022 में सिर्फ मार्च, अक्टूबर और नवंबर के महीने में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं है. इसके अलावा अन्य सभी यानी नौ महीनों में विवाह के लिए कुल 94 शुभ मुहूर्त हैं. जिनकी लिस्ट यहां दी गई है.

जनवरी 2022 में ये हैं विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी में 22, 23, 24 और 25 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

फरवरी 2022 में विवाह मुहूर्त
5, 6, 7, 9, 10, 18, 19 और 20 फरवरी को विवाह मुहूर्त है.

अप्रैल 2022 में विवाह मुहूर्त
15,16, 19, 20, 21,22, 23, 24 एवं 27 अप्रैल को शादी का मुहूर्त है.

मई 2022 में विवाह मुहूर्त
2, 3, 4, 9, 10, 11,12, 16,17,18, 20, 21, 26, 27 और 31 मई को विवाह का मुहूर्त है.

जून 2022 में विवाह मुहूर्त
1, 6, 8, 10,11,13, 20,21, 23 और 24 जून को शादी मुहूर्त है.

जुलाई 2022 में विवाह मुहूर्त
3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30 और 31 जुलाई को विवाह मुहूर्त है.

अगस्त 2022 में विवाह मुहूर्त


1, 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, 19, 20, 21, 28, 29, 30 एवं 31 अगस्त को शादी का मुहूर्त है.

सितंबर 2022 में विवाह मुहूर्त
1, 4, 5, 6, 7, 8, 26 और 27 सितंबर को विवाह मुहूर्त है.

दिसंबर 2022 में विवाह मुहूर्त
2, 4, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं.