'औरंगजेब का मकबरा एक संरक्षित स्मारक', सीएम फडणवीस बोले- 'चाहे लोग उसे पसंद करें या...'

Maharashtra News Today: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़े रार के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने एक बयान में साफ किया कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन औरंगजेब के गुणगान करने की इजाजत भी किसी को नहीं दी जाएगी.
सोमवार (31 मार्च) को ईद-उल-फितर के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "चाहे लोग उसे (औरंगजेब) पसंद करें या न करें, उसक मकबरा एक संरक्षित स्मारक है." सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे कहा कि कानून के दायरे के बाहर के जितने ढांचे हैं, उसको हटाया जाना चाहिए. उनके इस बयान के बाद हिंदू संगठनों की तरफ से औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर की जा रही मांग पर काफी हद तक लगाम लगाने का काम किया है.
औरंगजेब विवाद को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नई शिक्षा नीति 2020 की आलोचना करने वाले लेख पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस लेख में सोनिया गांधी की तरफ से दावा किया गया था, केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति का इस्तेमाल शिक्षा को सांप्रदायिक बनाने के लिए कर रही है.