'अदालत के प्रति सम्मान, लेकिन फैसला स्वीकार नहीं'; टीचर भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी का बड़ा बयान

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कथित एसएससी (SSC) भर्ती घोटाले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "SSC एक स्वायत्त निकाय है। सरकार उनके कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। अगर कोर्ट ने तीन महीने में नई चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है, तो हम मानवीय आधार पर अभ्यर्थियों के साथ हैं।"
ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "सुकांत मजूमदार कह रहे हैं कि इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। आखिर वे हर बार बंगाल को ही क्यों निशाना बना रहे हैं? मैं बंगाल में जन्मी हूं और बीजेपी व केंद्र सरकार की मंशा को अच्छी तरह जानती हूं।"
कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसएससी भर्ती में नियुक्तियों को अवैध ठहराने के फैसले पर कहा, "हम न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकते। हमारे वकील इस मामले की समीक्षा करेंगे। मैं जानती हूं कि उम्मीदवार बहुत निराश हैं।"
उम्मीदवारों से 7 अप्रैल को मिलेगीं सीएम ममता
ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि वह 7 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रभावित अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीदवारों के साथ मानवीय आधार पर खड़ी हूं। अगर इस कदम के लिए बीजेपी मुझे जेल भेजना चाहती है, तो भेज सकती है। अगर उनमें हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार करें।"
मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया, "क्या बीजेपी पश्चिम बंगाल की शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है?" उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल को टारगेट कर रही है।