Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: काजोल और ट्विंकल के शो का ट्रेलर आउट, सलमान से लेकर आमिर तक ये स्टार्स आएंगे नजर

By Tatkaal Khabar / 16-09-2025 12:28:29 pm | 281 Views | 0 Comments
#

Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: प्राइम वीडियो का ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. चलिए जानते हैं शो की गेस्ट लिस्ट के बारे में- Too Much With Kajol and Twinkle Trailer: बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों अपने चैट शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कॉफी विद करण के साथ करण जौहर छाए रहते हैं, लेकिन अब ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) भी अपना चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol and Twinkle) लेकर आ रहे हैं, जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी. इस बीच शो का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. जिससे पता चल गया है कि इस शो में क्या कुछ खास होने वाला है और कौन-कौन से स्टार्स गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. शो में नजर आएंगे ये स्टार्स 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के ट्रेलर में अलग-अलग एपिसोड की झलक दिखाई गई है. खास बात है कि इससे मेहमानों के बारे में भी पता चल गया है.
ट्रेलर में देखने को मिला है कि सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) किसी चैट शो में एक साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, वरुण धवन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और करण जौहर की जोड़ी भी अलग-अलग एपिसोड में देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं, ट्रेलर में गोविंदा, चंकी पांडे साथ नजर आए और उनके बीच बहस होती भी दिखाई दी. शो का ट्रेलर देख ये साफ हो गया है कि इसमें हंसी मजाक के साथ सितारों से जुड़े रोचक किस्से भी सुनने को मिलेंगे. शो की होस्ट काजोल (Kajol) ने कहा, 'ट्विंकल और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं और जब भी हम बातें करते हैं तो माहौल मजेदार उथल-पुथल से भर जाता है, वो वाला मजा जो आप सोच सकते हैं! इसी से इस टॉक शो का आइडिया आया. यहां हम वही कर रहे हैं जो हमें सबसे ज़्यादा पसंद है, जैसे दोस्तों से बातें करना, जिन्हें ऑडियंस भी हमेशा जानना चाहती है. हमने इस शो के फॉर्मेट को बिल्कुल अलग बना दिया है, जिसमें न कोई एक होस्ट, न बोरिंग सवाल,और न ही कोई सुरक्षित या तैयार किए गए जवाब. टू मच में सबकुछ बेबाक और बिना फिल्टर होगा. हंसी, बातचीत और असली किस्सों से भरा, जिसे हम उम्मीद करते हैं कि हर जेनरेशन एन्जॉय करेगी