फरहान अख्तर की फिल्म "120 बहादुर" सॉन्ग की ग्रैंड लॉन्चिंग लखनऊ में, कलाकार होंगे मौजूद

By Tatkaal Khabar / 25-10-2025 01:02:31 am | 818 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड (ब्यूरो) एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म "120 बहादुर" साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। इसके टीज़र और पोस्टर हमें इस शानदार कहानी की झलक दिखाते हैं, जो भारतीय सैनिकों की बहादुरी से प्रेरित है। जहां यह फिल्म पहले ही लोगों की उत्सुकता बढ़ा चुकी है, वहीं अब फिल्म मेकर्स इसका म्यूज़िक कैंपेन शुरू करने वाले हैं। इसके तहत फिल्म का पहला गाना पैट्रियोटिक अंतिम “दादा किशन की जय”, लखनऊ में बड़े धूमधाम से लॉन्च किया जाना है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज 120 बहादुर के देशभक्ति गाने के लिए ग्रैंड लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं, जिससे फिल्म के म्यूज़िक कैंपेन की शुरुआत होगी। इस गाने को सलीम-सुलैमान ने कंपोज किया है, जबकि जावेद अख्तर ने इसके बोल लिखे हैं और सुखविंदर सिंह ने इसे गाया है। “दादा किशन की जय” फिल्म की आत्मा को पेश करता है, यह एक ऐसा युद्ध उद्घोष है जो गहरी भावना जगाता है और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सम्मानित करता है। मेकर्स का मानना है कि यह गाना कहानी की आत्मा को पकड़ता है और पूरे म्यूज़िक एलबम के लिए टोन सेट करता है। फरहान अख्तर, जो फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं, सुखविंदर सिंह के साथ "भग मिल्खा भग" के समय से अब तक एक खास रिश्ता साझा करते हैं, जो लखनऊ में इस गीत के लॉन्च को और भी खास बनाता है। टीम को पूरा विश्वास है कि दर्शक इस गीत की जोश, देशभक्ति और ऊर्जा से जुड़ेंगे, और यह फिल्म के लिए एक बेहतरीन शुरुआत साबित होगा। फिल्म '120 बहादुर' 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बयान करती है, जिन्होंने 1962 के वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।" इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश 'रैज़ी' घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)