करोड़ों की संपत्ति के मालिक है Dharmendra : 100 एकड़ में फैला फार्महाउस, करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियां

By Tatkaal Khabar / 12-11-2025 12:42:08 pm | 110 Views | 0 Comments
#

मशहूर एक्टर धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. एक्टर को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, 12 नवंबर की सुबह एक्टर को डिस्चार्ज (Dharmendra Health Update) कर दिया गया है और अब घर में ही उनका इलाज किया जाएगा. धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में कई दशक बिताए और अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया. कड़ी मेहनत कर उन्होंने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा की. ऐसे में जानते हैं, धर्मेंद्र कितनी संपत्ति के मालिक हैं.


धर्मेंद्र का फिल्मी करियर 
फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र का करियर 6 दशक से भी लंबा रहा है. वह आज भी फिल्मों में एक्टिव है और उनकी आखिरी फिल्म इक्किस सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. धर्मेंद्र ने साल 1960 में फिल्म ' दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. कड़ी मेहनत कर धर्मेंद्र ने करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया है. एक्टिंग के साथ-साथ धर्मेंद्र का बिजनेस भी रहा है. इसके अलावा वो रेस्टोरेंट चेन गरम धर्म ढाबे के मालिक रहे हैं. वहीं, साल 2022 में उन्होंने करनाल हाईवे पर हीमैन नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला था.

धर्मेंद्र की करोड़ों की प्रोपर्टी
धर्मेंद्र ने एक्टिंग के अलावा साल 1993 में खुद का प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स भी खोला था. जिसके तहत उन्होंने अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल को लॉन्च किया था और फिल्म बेताब और बरसात बनाई थी. एक्टर के पास  100 एकड़ में बना लोनावाला में एक  लग्जरी फार्महाउस भी है, जहां वो देसी लाइफ जीते थे. इसकी कीमत 120 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं,  इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने अपने फार्महाउस के पास 12 एकड़ जमीन पर 30 कमरों वाला एक रिसॉर्ट भी बनवाया है. बताया जाता है कि धर्मेंद्र के पास दो घर भी हैं, जिनमें से एक 20 करोड़ तो दूसरा 48 करोड़ रुपये के आसपास है.

कितनी संपत्ति के मालिक है धर्मेंद्र? 
'जीक्यू इंडिया' के मुताबिक, धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 करोड़ रुपये है. एक्टर के पास प्रोपर्टीज के अलावा लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है. उनके पास एक कीमती विंटेज फिएट कार. इसके अलावा उनके पास 85.74 लाख रुपये की रेंज रोवर इवोक और 98.11 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज SL500 जैसी महंगी गाड़ियां हैं. इसके अलावा उन्होंने एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर जमीन में लाखों का निवेश किया हुआ है.