भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी,दर्ज कराई शिकायत

By Tatkaal Khabar / 08-12-2025 11:06:45 am | 977 Views | 0 Comments
#

पवन सिंह ने मैनेजर ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक्टर को 6 दिसंबर की रात 10 बजे के करीब से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे हैं. कॉल और मैसेज में पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिल रही है.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था.अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. कॉलर ने धमकी दी और कहा कि सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की हिदायत दी और कहा कि अगर मंच साझा किया तो सिद्धू मूसेवाला की तरह हाल हो जाएगा.

 नीरज सिंह ने बताया कि सबसे पहले 6 दिसंबर की रात 10 बजे पहले धमकी भरा कॉल आया था.हमारी टीम के सदस्य प्रियांशु को यह कॉल आया था उनका नंबर आसानी से उपलब्ध है.इस वजह से उसे नंबर पर कॉल आया कॉल व्हाट्सएप नंबर पर आया और फिर लगातार मैसेज आने लगा इसके बाद उन्होंने मुझे स्क्रीनशॉट और बाकी की जानकारियां भेजी.

15 से 20 लाख रुपये की हुई डिमांड

 इन्होंने जब कहा कि लगता है आप गलत नंबर पर कॉल कर रहे हैं,मैसेज कर रहे हैं लेकिन वह सुनने के लिए तैयार नहीं था उसने लगातार धमकियां देनी शुरू की इसके बाद दूसरे दिन मुझे इस नंबर से मैसेज आता है कि तुम मैनेजर हो ना मैंने जवाब नहीं दिया,उसके बाद से मेरे पास एक कॉल आया और यह कॉल मुझे दूसरे नंबर से आया था जिसमें पैसे की मांग की 15 से 20 लाख की डिमांड की,कॉलर ने कहा कि इन पैसों का इंतजाम जल्द से जल्द करो कल का कल देना होगा.