Box Office Update: ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार, दूसरे ही दिन फिसली ‘इक्कीस’; बाकी फिल्मों का हाल भी जानिए

By Tatkaal Khabar / 03-01-2026 06:07:29 am | 84 Views | 0 Comments
#

मुंबई। 3 जनवरी 2026 बॉक्स ऑफिस पर इस समय मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर है। एक तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ अपनी रिलीज के करीब एक महीने बाद भी शानदार कमाई के साथ मजबूती से टिकी हुई है, तो दूसरी तरफ नई रिलीज ‘इक्कीस’ को दूसरे ही दिन बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई फिल्मों की किस्मत का फैसला होता नजर आया। अगस्त्य नंदा की पहली थिएटर रिलीज और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थीं। फिल्म ने पहले दिन संतुलित शुरुआत करते हुए 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी रफ्तार अचानक धीमी पड़ गई। शुक्रवार को फिल्म सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये ही जुटा सकी, यानी कमाई में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दो दिनों में ‘इक्कीस’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 10.51 करोड़ रुपये हो चुका है, लेकिन आगे के दिनों में फिल्म के लिए टिके रहना चुनौती भरा माना जा रहा है। वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जादू लगातार कायम है। रिलीज के 29वें दिन भी फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब तक 29 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 747.77 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और यह नई रिलीज फिल्मों को भी पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। दमदार प्रमोशन के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। नौवें दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई और शुक्रवार को यह सिर्फ 90 लाख रुपये ही कमा पाई। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 30.65 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका है। हॉलीवुड फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी भारतीय सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म ने शुक्रवार को अपने 15वें दिन 3.4 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें अंग्रेजी संस्करण से 1.75 करोड़ और हिंदी संस्करण से 1.15 करोड़ रुपये शामिल हैं, जबकि बाकी भाषाओं में कलेक्शन लाखों तक सीमित रहा। 15 दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 163.60 करोड़ रुपये हो चुका है। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर जहां ‘धुरंधर’ मजबूती से आगे बढ़ती नजर आ रही है, वहीं ‘इक्कीस’ और बाकी फिल्मों के लिए आने वाले दिन निर्णायक साबित हो सकते हैं। Box Office Update: ‘इक्कीस’ की रफ्तार दूसरे दिन धीमी, एक महीने बाद भी ‘धुरंधर’ का जलवा कायम बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त नई और पुरानी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर नई रिलीज फिल्म ‘इक्कीस’ को समीक्षकों से सराहना मिली, वहीं कमाई के मोर्चे पर उसका जोश दूसरे ही दिन ठंडा पड़ता नजर आया। दूसरी तरफ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और लगातार शानदार आंकड़े दर्ज कर रही है। अगस्त्य नंदा की सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहली फिल्म और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म मानी जा रही ‘इक्कीस’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर संतुलित शुरुआत की थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई कर उम्मीदें जगाई थीं। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और यह आंकड़ा सिमटकर 3.50 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह दो दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.51 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है, जो आने वाले दिनों के लिए निर्माताओं की चिंता बढ़ा सकता है। वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस सफर अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के 29वें दिन भी फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 747.77 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। नई फिल्मों की मौजूदगी के बावजूद ‘धुरंधर’ का यह प्रदर्शन इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल करता नजर आ रहा है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के लिए हालात उतने उत्साहजनक नहीं दिख रहे। दमदार प्रमोशन के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। रिलीज के नौवें दिन फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। शुक्रवार को यह फिल्म सिर्फ 90 लाख रुपये ही जुटा सकी, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 30.65 करोड़ रुपये पर ठहर गया है। हॉलीवुड फ्रेंचाइजी की बात करें तो ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारतीय सिनेमाघरों में अब भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है। फिल्म ने 15वें दिन शुक्रवार को 3.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें अंग्रेजी संस्करण से 1.75 करोड़ और हिंदी संस्करण से 1.15 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में फिल्म की कमाई लाखों तक सीमित रही। कुल मिलाकर 15 दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 163.60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कुल मिलाकर, जहां ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखे हुए है, वहीं ‘इक्कीस’ और अन्य फिल्मों के लिए आने वाले दिन निर्णायक साबित हो सकते हैं।