बरसाना में रंगोत्सव 2026 की तैयारियां तेज, सीएम योगी के संभावित दौरे से प्रशासन अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 21-01-2026 10:17:09 am | 74 Views | 0 Comments
#

बरसाना (मथुरा) | 21 जनवरी 2026: राधा रानी की नगरी बरसाना में फाल्गुन की दस्तक के साथ ही रंगोत्सव 2026 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंडल स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन के दौरान किसी भी स्तर पर अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली और लठामार होली में हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और श्रद्धालु सुविधाओं को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है। आगरा मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में हुई समीक्षा बैठक में सभी विभागों को समयबद्ध लक्ष्य सौंपे गए, ताकि रंगोत्सव से पहले व्यवस्थाएं धरातल पर दिखाई दें। प्रशासन ने बताया कि 23 जनवरी को श्री राधा रानी मंदिर में 40 दिवसीय होली के डांडा गढ़ने के साथ रंगोत्सव का शुभारंभ होगा। 24 जनवरी को लड्डू होली और 25 जनवरी को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन होगा। इसके अलावा राधा बिहारी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। मेला क्षेत्र में मंच, प्रवेश द्वार, सेल्फी प्वाइंट, साज-सज्जा और लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एकल मार्ग व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसमें श्रीजी गेट से प्रवेश और जयपुर मंदिर की ओर निकास होगा। होटल और पार्किंग संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि दर्शन से पहले श्रद्धालु अपने जूते-चप्पल होटल या वाहन में ही रखें, ताकि रास्तों में बाधा न आए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने समय से पहले पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल और मंदिर मार्ग की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खाद्य सामग्री में मिलावट पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से निगरानी रखी जाएगी। भीड़ और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष पुलिस टीमें तैनात रहेंगी। इसके साथ ही अतिरिक्त सफाई कर्मी, मोबाइल टॉयलेट और डस्टबिन लगाए जाएंगे। जर्जर भवनों और गिरासू छज्जों को हटाने के लिए भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, ताकि रंगोत्सव पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। बरसाना में रंगोत्सव 2026 की तैयारियां तेज, सीएम योगी के संभावित आगमन से प्रशासन सतर्क बरसाना में फाल्गुन के साथ ही रंगोत्सव 2026 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी हों। विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली और लठामार होली में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और दर्शन व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना बनाई गई है। आगरा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं ताकि आयोजन से पहले बरसाना हर तरह से तैयार नजर आए। 23 जनवरी को श्री राधा रानी मंदिर में डांडा गढ़ने के साथ रंगोत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद 24 जनवरी को लड्डू होली और 25 जनवरी को लठामार होली का आयोजन किया जाएगा। मेला क्षेत्र में मंच, सजावट, सेल्फी प्वाइंट और लाइव प्रसारण की व्यवस्था पर्यटन विभाग और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एकल मार्ग व्यवस्था लागू होगी और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल, सफाई कर्मचारी और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन का कहना है कि इस बार रंगोत्सव को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।