IND vs AUS: भारत की स्थित ख़राब, ऑस्ट्रेलिया143/4, 298 रनों की कुल बढ़त..
भारत को पहली पारी में 105 रन पर समेटन के बाद अपनी दूसरी पारी में कंगारुओं ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 298 रनों की बढ़त हो चुकी है. जबकि मेहमान टीम के छह विकेट शेष हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे. दूसरी पारी में मेहमान टीम को भी स्पिन के शुरुआती झटके लगे, लेकिन एक छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. दूसरे दिन पुणे टेस्ट में कुल 15 विकेट गिरे. दूसरी पारी में आर. अश्विन ने डेविड वॉर्नर (10 रन) व शॉन मार्श (0) को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि पीटर हेंड्सकॉम्ब (19 रन) को उन्होंने मुरली विजय के हाथों कैच कराया. मैट रेनशॉ (31 रन) को जयंत यादव ने ईशांत शर्मा के हाथों कैच कराया, लेकिन तब तक रेनशॉ ने चौथे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 52 रनों की साझेदारी कर ली थी. स्टंप्स के समय कप्तान स्मिथ (59 रन) और मिशेल मार्श (21 रन) खेल रहे थे. इससे पहले पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन के आगे भारतीय पारी की कमर टूट गयी. स्टीव ओकीफे ने 35 रन देकर 6 विकेट लेकर भारत की उम्मीदों का गहरा झटका दिया. लंच के बाद तो भारतीय बल्लेबाजों की लाइन लग गयी. और पहली पारी में टीम इंडिया 105 रन पर ढेर हो गयी. जिससे ऑस्ट्रेलिया को 155 रन की बहुमूल्य बढ़त हासिल हो गयी. भारत की पारी संवारने में जुटे लोकेश राहुल (64 रन) और अजिंक्य रहाणे (13 रन) के विकेट क्रमश: 94 और 95 के स्कोर पर गिरे. दोनों को स्टीव ओकीफे ने अपनी फिरकी में फंसाया. इसी स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (0) को भी ओकीफे ने और नाथन लियोन ने आर. अश्विन (1 रन) को लौटाया. जबकि 98 के स्कोर पर जयंत यादव का विकेट ओकीफे ने लिया. यह उनका चौथा विकेट रहा. जबकि उन्होंने अपना पांचवां शिकार रवींद्र जडेजा (2 रन ) को बनाया. ओकीफे ने उमेश यादव (4 रन) को आउट कर अपना छठा विकेट पूरा किया. इससे पहले 44 रन के स्कोर पर भारत को दो झटके लगे. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली (0) बगैर खाता खोले लौटे. उन्हें मिशेल स्टार्क ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों लपकवाया. इससे पहले उसी ओवर की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (6 रन) को स्टार्क ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. जबकि मुरली विजय (10 रन) को जोस हेजलवुड ने 26 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया था. विकेट के पीछे वेड ने ही वह कैच पकड़ा था. आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 260 पर पर सिमट गयी. दूसरे दिन के पहले ही ओवर में आर. अश्विन ने मिशेल स्टार्क (61 रन) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा कर पारी का आखिरी विकेट हासिल किया. स्टार्क और जोस हेजलवुड ने अंतिम विकेट के लिए बेशकीमती 55 रन जोड़े. जिसमें से स्टार्क ने 53 और हेजलवुड ने महज 1 रन जोड़ा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पुणे टेस्ट में गेंदबाजों ने भारत को शानदार शुरुआत दी. उमेश यादव (4/32 विकेट) की तेजी के अलावा अश्विन (3/63) व रवींद्र जडेजा (2/74) की फिरकी की बदौलत भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन खेल खत्म होने तक 256/9 रन बनाए थे. मेहमान टीम मैट रेनशॉ (68 रन) और पुछल्ले मिशेल स्टार्क की पारी से ढाई सौ के पार पहुंच पायी. स्टार्क और हेजलवुड की अंतिम जोड़ी ने टीम को पहले ही दिन ढहने से बचा लिया. 149 के स्कोर पर स्पिन के खाते में रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने एक के बाद एक दो सफलताएं डालीं. पीटर हैंड्सकॉम्ब(22 रन) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ (27 रन) को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया. चायकाल के बाद मिशेल मार्श (4 रन) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (8 रन) को जयंत यादव ने सस्ते में लौटाया. रिटायर्ड हर्ट के बाद वापस खलने आए रेनशॉ (68 रन) अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अश्विन के शिकार हुए. स्टीव ओकीफे और नाथन लियोन का विकेट लेकर उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को क्रमशः 8वां और 9वां झटका दिया. दोनों खाता खोले बगैर 205 के स्कोर पर आउट हुए. मिशेल स्टार्क और जोस हेजलवुड की अंतिम जोड़ी क्रीज पर डटी है. स्टार्क तेज बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बटोर चुके हैं, स्टंप्स के समय उनके साथ हेजलवुड (1 रन) क्रीज पर थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पुणे टेस्ट के पहले दिन उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर (38 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलायी. इसके बाद ही ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ (36 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनका पेट खराब हो गया था. लंच के बाद उमेश यादव ने शॉन मार्श (16 रन) को विराट के हाथों कैच कराया.