RIO 2016 : बाम्बेला देवी तीरंदाजी में लगातार दूसरी जीती..

By Prashant Jaiswal / 10-08-2016 03:14:21 am | 39403 Views | 0 Comments
#

भारतीय तीरंदाज लैशराम बाम्बेला देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/8 इलिमिनेशन राउंड में प्रवेश कर लिया. बाम्बेला देवी ने रियो ओलम्पिक के पांचवें दिन बुधवार को सैम्बोड्रोमो खेल प्रांगण में हुए 1/16 इलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में चीनी ताइपे की चिया लिन शीह को 6-2 से हराया. बॉम्बेला ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही शॉट में 10 पर निशाना लगाया और अपनी प्रतिद्वंद्वी को दबाव में ला दिया. पहले दो राउंड में लिन शीह इस दबाव से नहीं उबर पाईं, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और दो बार 10 पर निशाना लगाते हुए यह राउंड अपने नाम कर लिया. बोम्बेला ने लेकिन बेहद सधे अंदाज में चौथे राउंड की शुरुआत 10 के स्कोर के साथ की और अगले दो शॉट में 9,9 अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले, बोम्बेला देवी ने बुधवार को ही हुए 1/32 इलिमिनेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी लॉरेंस बॉल्डोफ को 6-2 से हराया था. पहले राउंड में तो बोम्बेला ने औसत शुरुआत की और लॉरेंस ने 9,9,9 का स्कोर करते हुए यह राउंड 27-24 से जीत लिया. लेकिन अगले तीन राउंड में बोम्बेला ने संयम का परिचय दिया और नौ शॉट में सिर्फ एक बार नौ से कम स्कोर हासिल किया. बोम्बेला अब गुरुवार को अगले दौर का मुकाबला खेलने उतरेंगी. हालांकि बुधवार को तीरंदाजी में भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को अपने मुकाबले खेलने हैं.