रियो में पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक बोली- हरियाणा सरकार कब पूरा करेगी अपना वादा..

By Tatkaal Khabar / 04-03-2017 04:34:13 am | 12395 Views | 0 Comments
#

केंद्र तथा राज्य सरकारों ने ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार कर दी थी. लेकिन यह बौछार केवल घोषणाओं में ही हुई, हकीकत में नहीं. इस बात का खुलासा रियो ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने किया है. ओलिंपिक कांस्य पदकधारी महिला पहलवान साक्षी मलिक ने दावा किया कि उन्हें अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से रियो खेलों के दौरान ऐतिहासिक पदक के बाद घोषित की गई प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. रोहतक की साक्षी ने ट्वीट किया, ‘पदक का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी.’ साक्षी मलिक ने पिछले साल (58 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में) भारत की ओर से ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद हरियाणा सरकार ने कम से कम 3.5 करोड़ रूपये के प्रोत्साहन और नकद पुरस्कारों की घोषणा की थी. ओलिंपिक से पहले हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक हासिल करने वाले अपने राज्य के खिलाड़ियों के लिए छह करोड़, रजत पदक जीतने वालों के लिये चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वालों के लिए 2.5 करोड़ रूपये की घोषणा की थी. हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज, जो कि रियो में राज्य के प्रतिनिधि के तौर मौजूद थे, ने साक्षी के लौटने पर इनाम की घोषणा की थी.