Lakme Fashion Week: सान्या मल्होत्रा ने रैंप पर बिखेरा जलवा

By Tatkaal Khabar / 03-02-2019 04:15:00 am | 16405 Views | 0 Comments
#

 फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) 'द ट्र कॉस्ट' नामक वृत्तचित्र से प्रेरित हुई हैं, जो स्थायित्व को बढ़ावा देती है. सान्या ने शनिवार को लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) समर/रिसॉर्ट 2019 (Lakme Fashion Week 2019) के रैंप पर वॉक की. यह संग्रह एल्कीस स्पोर्ट्स और डिजाइनर नरेंद्र कुमार के बीच सहयोग का परिणाम है.

Image result for Lakme Fashion Week
इससे प्रभावित सान्या ने कहा, 'पिछले साल, मैंने स्थायित्व और टिकाऊं फैशन पर एक वृत्तचित्र देखी. इसका नाम 'द ट्र कॉस्ट' था. इसने मुझे टिकाऊं फैशन और फास्ट फैशन के बारे में सिखाया और यह भी बताया कि कई ब्रांड कपड़े खरीदकर शीर्ष पर होने के लिए हम पर लगातार दबाव डाल रहे हैं और हर सप्ताह नई डिजाइन पेश कर रहे हैं.
Image result for Lakme Fashion Week

उन्होंने कहा कि वह तभी से इस तरह के फैशन से जुड़ने और फास्ट फैशन ब्रांडों से बचने की कोशिश कर रही हैं.

सान्या ने कहा, 'यह एक संकेत है कि मुझे इस लाइन के लिए इन अद्भुत लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिला. स्थायित्व से जुड़ना मेरा नववर्ष का संकल्प है.'