सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा ;जैकलीन से कभी डेट नहीं किया

By Tatkaal Khabar / 04-02-2019 03:57:05 am | 21833 Views | 0 Comments
#

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि वह जैकलीन फर्नांडिस को दोस्त मानते हैं और उन्होंने उनके साथ कभी डेट नहीं किया है।
करण जौहर के शो कॉफी विद करण-6 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आदित्य रॉय कपूर के साथ शिरकत की।
Image result for    सिद्धार्थ ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अटकलों पर खुलकर बात की। उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग ब्रेकअप पर रिएक्ट किया। साथ ही कियारा आडवाणी और जैकलीन फर्नांडीज संग अफेयर की खबरों का सच बताया।Related imageसिद्धार्थ ने कहा , “जैकलीन अद्भुत हैं। जब भी मैं उनके साथ हैंगआउट करता हूं मुझे बहुत मजा आता है। फिल्म ए जेंटलमैन के समय हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हुई।Image result for    लेकिन हमने कभी एक-दूसरे को डेट नहीं किया है। हम बस दोस्त हैं और साथ में घूमते फिरते हैं। हम दोनों के बीच बहुत सारी बातें समान हैं। जैकी क्रेजी हैं और वे हमेशा खुश रहती हैं