कपिल से नाराज सुनील ग्रोवर बोले, वापस कभी नहीं जाऊंगा ‘द कपिल शर्मा शो’ में..

By Tatkaal Khabar / 03-04-2017 04:09:18 am | 16157 Views | 0 Comments
#

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस नहीं आएंगे. ये खुलासा किया है कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े में सुलह की कोशिश में लगे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने. राजू श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यूज में कहा कि ‘हाल ही में मैं सुनील ग्रोवर से मिला था. जहां हम कपिल के शो के शूट रहे थे उसी के पास सुनील इंडियन आइडल के लिए शूट कर रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा, ‘राजू भाई आप मुझे काफी समय से जानते हो.  ऐसा नहीं है कि मैं बहुत घमंडी हूं या मुझे कोई पॉपुलैरिटी का नशा हुआ है. लेकिन मेरे साथ बहुत गलत हुआ है. मैं शो पर कभी वापस नहीं आऊंगा. अगर कपिल सुधर जाए फिर भी मैं वापस नहीं आऊंगा. ‘बता दें कि बीते दिनों आस्ट्रेलिया-इंडिया की फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच बड़ा झगड़ा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब पीकर कपिल सुनील पर चिल्लाए, जूता फेंककर मारा और काफी सुनाया. खबरें ऐसी भी थीं कि कपिल ने अपनी टीम के कई और सदस्यों को भी बुरा भला कहा था. इस दौरान पूरी फ्लाइट के पैसेंजरों ने कपिल का अलग रूप देखा. मीडिया में इस झगड़े के आने के बाद कपिल ने ट्विटर पर इसे अपना अंदरूनी मामला बताया था. यहां तक की कपिल ने इसके लिए सुनील से माफी भी मांगी थी, लेकिन सुनील ने उन्हें माफ नहीं किया. इसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल का शो छोड़ दिया और तभी से ये विवाद चल रहा है. सुनील के अलावा इस शो के अन्य कलाकारों अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो को छोड़ दिया.