वायु प्रदूषण से हो सकता है ब्रेन डैमेज...

By Prashant Jaiswal / 24-01-2017 04:27:52 am | 34395 Views | 0 Comments
#

वायु प्रदूषण को हल्के में न लें। इससे आपका दिमाग क्षतिग्रस्त हो सकता है। एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है। अभी तक माना जाता था कि वायु प्रदूषण के कारण व्यक्ति को दिल और सांस संबंधी बीमारियों का ही खतरा रहता है, लेकिन लेंकेस्टर यूनीवर्सिटी के नए शोध ने इससे होने वाली अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया है।
रिसर्चरों ने बताया कि दिमाग में नैनो चुम्बक होने की संभावना बनती है। लेंकेस्टर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर व शोधकर्ता दल की सदस्य बारबरा माहेर ने कहा कि दिमाग के नमूने में हमें वायु प्रदूषकों के लाखों कण मिले।
एक मिलिग्राम ब्रेन टिश्यू में लाखों मैग्रेटिक प्रदूषक कण मिले हैं, जिनसे दिमाग को खतरा हो सकता है। इससे दिमाग के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल संभावना है। इंसानी दिमाग में पाए गए ज्यादातर मैग्नेटाइट जो चुंबकीय आयरन ऑक्साइड का कंपाउंड होते हैं, ओद्योगिक वायु प्रदूषण की देन हैं।
प्रोफेसर माहेर के अनुसार सांस के माध्यम से शरीर में पहुंचने वाले प्रदूषण के कणों का बड़ा हिस्सा सांस नली में जाता है, लेकिन इसका एक छोटा हिस्सा नर्वस सिस्टम से होते हुए दिमाग में भी पहुंचता है।