ये गुलाबी शहर बसन्त के आने से पहले ही महक उठता है फूलों की ख़ुशबू से…

By Tatkaal Khabar / 18-02-2017 04:27:22 am | 46912 Views | 0 Comments
#

बसन्त की हलकी ठंड से भरी ये हवाएं हमारे दरवाज़े पर दस्तक दे चुकी है. इस दस्तक की ख़ूबसूरती आप बागों में बाहर के रूप में देख सकते हैं. पर इस खूबसूरती की असली नज़ारा पूर्वी जापान के एक छोटे से शहर Kawazu में देखा जा सकता है, जहां 8000 Cherry Blossom के पेड़ों पर बसन्त का ख़ुमार चढ़ा हुआ है. जापान में बसन्त को Sakura कहा जाता है, जो मार्च से ले कर अप्रैल तक रहता है, पर Kawazu के पेड़ों में एक अलग ही ख़ासियत है, जिसकी वजह से इनमें पहले ही फूल खिलने लगते हैं. इस नज़ारे को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. जापान में Cherry Blossom के पेड़ों का संबंध, सभ्यता से जोड़ कर देखा जाता है, जो यहां की प्राचीन पेंटिंग्स में भी दिखाई देता है. टोक्यो से दूर पूर्वी जापान का एक छोटा-सा शहर Kawazu, जहां बसन्त पहले से ही शुरू हो जाता है.यहां के पेड़ों पर बसन्त से पहले फूल खिलने शुरू हो जाते हैं.