चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम लेगा हिस्सा ,संशय की स्थति ख़तम ...
नई दिल्ली : भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने या न खेलने को लेकर असमंजस की स्थति में चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। जून में शुरू हो रहे आईसीसी के इस दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत हिस्सा लेगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को ऐलान सोमवार को हो सकता है।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को 25 अप्रेल तक अपनी टीम का ऐलान करना था। भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय की वजह से टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता भी चिंतित थे। लेकिन अब भारतीय टीम के हिस्सा लेने की खबर के बाद उनकी परेशानी दूर हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड में होगा जबकि भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है।
दरअसल, आईसीसी के नए वित्तीय मॉडल से बीसीसीआई नाराज है क्योंकि नए मॉडल के मुताबिक उसे मिलने वाला राजस्व पहले के मुकाबले सिर्फ आधा रह गया है। ऐसा माना जा रहा था कि आईसीसी पर दबाव बढ़ाने और अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को नहीं भेजेगी।