रहाणे सभी पांच वनडे में पारी का आगाज करेंगे: विराट कोहली
पोर्ट आफ स्पेन। रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अजिंक्य रहाणे शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने हाल में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्राफी में धवन के साथ पारी की शुरूआत की थी। इस फैसले का मतलब है कि युवा रिषभ पंत को मध्यक्रम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा।