गोवा फुटबाल संघ ने 46 खिलाड़ियों का निलंबन हटाया
पणजी। गोवा फुटबाल संघ (जीएफए) ने 46 खिलाड़ियों का निलंबन हटा दिया है जिन्होंने कथित तौर पर राज्य में हुए गैरपंजीकृत और अनधिकृत टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया। अध्यक्ष एल्विस गोम्स की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की शुक्रवार हुई बैठक में राज्य और देश के विभिन्न शीर्ज्ञ क्लबों के 46 सीनियर खिलाड़ियों की गैरपंजीकृत टूर्नामेंटों में खेलने पर बिना शर्त माफी स्वीकार कर ली गई।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इसके बाद प्रत्येक खिलाड़ी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाकर उनके ऊपर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया