फिलहाल अभी नहीं आएँगी ‘रा-वन’ और ‘डॉन’ की सीक्वेल नहीं...

By Prashant Jaiswal / 20-01-2017 04:14:34 am | 23665 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख अपनी अगली फिल्मों में शराब के तस्कर, गाइड और बौने व्यक्ति के रूप में नजर आयेंगे लेकिन अभिनेता का कहना है कि उनके लिए सुपरहीरो या गैंगस्टर बनने में अब भी वक्त है क्योंकि ‘रा-वन’ और ‘डॉन’ (के सीक्वेल) की पटकथाएं तैयार नहीं हैं। पहली बार 2006 में ‘डॉन’ फिल्म रिलीज हुई थी और 2011 में उसका सीक्वेल बना था। उसी साल शाहरूख खान ने अपनी बड़ी बजट सुपरहीरो फिल्म ‘रा-वन’ रिलीज की थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसका वह सीक्वेल बनाना पसंद करेंगे तो शाहरूख ने साक्षात्कार में कहा कि डॉन एकमात्र ऐसी फिल्म है जो शायद इसका मौका दे। लेकिन मैं नहीं समझता कि फरहान (अख्तर) के पास फिलहाल डॉन 3 की कहानी है।  इक्यावन वर्षीय ‘दिलवाले’ स्टार ने कहा कि इस फिल्म के अलावा ‘रा-वन’ भी है जिसे आगे ले जाने की संभावना है, वैसे अबतक इसके लिए उनके पास स्टोरी नहीं है।