भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह 9वीं प्रोफेशनल फाइट में चीन के फाइटर जुल्फिकार मैमेतिअली को दिया शिकस्त
मुंबई: भारत के स्टार प्रोफेशनल बॉक्सर और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह अपनी 9वीं प्रोफेशनल फाइट में भी अजेय रहे। 31 साल के डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सुपर मिडिलवेट (76.2 किग्रा) केटेगरी में चीन के फाइटर जुल्फिकार मैमेतिअली को शिकस्त दी। 10 राउंड के इस बाउट में विजेंदर ने यूनैनिमस डिसिजन (सर्वसम्मत फैसले) से जीत हासिल की।चीनी बॉक्सर जुल्फिकार को दी मातमुंबई। भारत के स्टार प्रोफेशनल बॉक्सर और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह अपनी 9वीं प्रोफेशनल फाइट में भी अजेय रहे। 31 साल के डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सुपर मिडिलवेट (76.2 किग्रा) केटेगरी में चीन के फाइटर जुल्फिकार मैमेतिअली को शिकस्त दी। 10 राउंड के इस बाउट में विजेंदर ने यूनैनिमस डिसिजन (सर्वसम्मत फैसले) से जीत हासिल की।शनिवार रात मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) में चली फाइट में विजेंदर का दांव एक बार फिर चला पड़ा। जिसका 23 साल के डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन रहे जुल्फिकार के पास कोई जवाब नहीं था। इसके साथ ही विजेंदर ने घरेलू दर्शकों के सामने इस ‘डबल टाइटल फाइटÓ पर कब्जा किया। यानी विजेंदर ने न सिर्फ अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट टाइटल बरकरार रखा, बल्कि डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट टाइटल भी जीत लिया।इस फाइट की खास बात यह थी कि प्रोफेशनल मुक्केबाजी में आने के बाद से विजेंदर और जुल्फिकार ने एक भी फाइट नहीं गंवाई थी। ऐसे में दोनों पर अजेय रहने का दबाव था। और इसमें विजेंदर बाजी मार गए। विजेंदर की यह पेशेवर मुक्केबाजी में नौवीं जीत है। विजेंदर ने 2015 में प्रोफेशनल बॉक्सर में कदम रखा था। उधर, जुल्फिकार की बात करें, तो यह उनकी पहली हार है। इससे पहले उन्होंने 9 मुकाबले लड़े थे और एक भी नहीं गंवाया था।आत्मविश्वास से भरे विजेंदर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी को अनुभवहीन करार दिया था। इस भारतीय मुक्केबाज ने वजन कराने के बाद कहा था, यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि पूरा भारतवर्ष मेरे साथ है। इस दिलचस्प बाउट को देखने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां जुटी थीं। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, गुलशन ग्रोवर, सोनू सूद के सहित कई नामचीन सेलिब्रिटीज ने विजेंदर का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।