चेन्नई में नहीं होंगे आईपीएल के मैच
चेन्नई में कावेरी जल विवाद के चलते आईपीएल मैचों के विरोध को देखते हुए यहां खेले जाने वाले सभी आईपीएल मैचों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इन मैचों को अब कहां खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बुधवार को चेन्नई में खेले गए मैच से पहले यहां जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।
यहां के राजनीतिक दल कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई में आईपीएल मैचों को नहीं होने देना चाहते हैं। मंगलवार को टी. वेलुमुरूगन की अगुवाई वाले तमिझागा वाझवुरिमाइ काची (टीवीके) के कार्यकर्ताओं ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में धरना देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत ही वहां से हटा दिया। कार्यकर्ता यहां आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं करने को लेकर नारे लगा रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने पैवेलियन के सामने नारेबाजी भी की। यही नहीं, टीवीके के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई सुपरकिंग्स की पीली जर्सी और आईपीएल के आमंत्रण कार्ड भी जला डाले। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है। कांग्रेस नेता और बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी शुक्ला के मुताबिक मैंने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करके उनसे चेन्नई में आईपीएल मैचों के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कहा।
गृह सचिव ने तमिलनाडु के डीजीपी से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिससे कि प्रशंसकों के लिए कोई सुरक्षा समस्या नहीं हो। उल्लेखनीय है कि चेन्नई में कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने मांग की है कि जब राज्य में कावेरी विवाद को लेकर व्यापक आंदोलन चल रहा है, तब यहां आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए।