CWG-2018: मैरी कॉम, गौरव सौलंकी, संजीव, नीरज चोपड़ा और सुमित ने जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को खेल के10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने सुनहरा प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में अब तक 8 गोल्ड सहित कुल 17 मेडल डाल दिए हैं। भारत ने 4 ब्रॉन्ज और 5 सिल्वर मेडल जीते हैं। बॉक्सिंग में एमसी मैरी कॉम, गौरव सोलंकी, शूटिंग में संजीव राजपूत और भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीते।
बॉक्सिंग (+91kg पुरुष): भारत के बॉक्सर सतीश कुमार इंग्लैंड के फ्रेजर क्लार्क से हारे, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
टेबलटेनिस: भारत के अचंता शरथ और साथियान गनानासेकरन की जोड़ी इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड की जोड़ी से 5-11, 12-10, 11-9, 6-11, 9-11 हारी, रजत पदक से करना पड़ा संतोष
बैडमिंटन (पुरुष एकल): ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के एच. एस. प्रणॉय इंग्लैंड के राजीव ओसफ से 21-17, 23-25, 9-21 से हार गए
CWG बॉक्सिंग (75KG, पुरुष): विकास कृष्ण ने जीता गोल्ड
टेबल टेनिस: भारत की हरमीत देसाई और सनिल शंकर शेट्टी की जोड़ी ने सिंगापुर की येव एन कोइन पांग और शाओ फेंग एथान पोह की जोड़ी को पुरुष डबल्स में 11-5, 11-6, 12-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता
CWG (पुरुष हॉकी): ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत इंग्लैंड से 1-2 से हारा
हॉकी: सैम वार्ड ने 43वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 2-1 से बढ़त दिला दी
हॉकी: तीसरे क्वॉर्टर के बाद इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ 2-1 से बढ़त बनाए हुए है
हॉकी: हाफ टाइम तक भारत और इंग्लैंड के बीच स्कोर 1-1 से बराबर