रिलीज हुआ अक्षय की फिल्म Jolly LLB 2 का दूसरा ट्रेलर…

By Prashant Jaiswal / 23-01-2017 04:00:43 am | 20445 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने ‘जॉली एलएलबी 2’ के दूसरे ट्रेलर को ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी है. आपको बता दें कि अक्षय फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा. दूसरा ट्रेलर शानदार है और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों के विश्वास को दिखाने की कोशिश करता है. ट्रेलर देश में जजों की संख्या और पेंडिंग केस के बारे में भी लोगों को सोचने पर मजबूर करता है. इसमें कुछ डायलॉग्स ऐसे भी है जो आप अक्सर सुनते हैं जैसे ‘आई विल सी यू इन कोर्ट’, ‘कुछ तो लिहाज करो देश का.’ अक्षय के इस ट्वीट को फैंस लगातार लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट हुमा कुरैशी हैं. सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 2’ 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.