INDvsEng T-20: अश्विन-जडेजा सीरीज से आउट, अमित-परवेज इन...
इंग्लैंड के खिलाफ 26 जनवरी से खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि अश्विन और जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. उनके स्थान पर अमित मिश्रा और परवेज रसूल को शामिल किया गया है. इंग्लैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में और तीसरा मैच एक फरवरी को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज को भारत ने 4-0 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला को भारत ने 2-1 से जीता है.
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, यजुवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, और आशिष नेहरा.