आज दिल्ली में भिड़ेंगे डेयरडेविल्स और पंजाब के किंग्स…

By Tatkaal Khabar / 23-04-2018 03:53:16 am | 11062 Views | 0 Comments
#

आईपीएल के 11वें संस्करण के 22वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी. सोमवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर यह मुकाबला रात 8.00 बजे शुरू होगा. 5 में से 4 मैच हार चुकी दिल्ली के खाते में महज 2 अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है. पिछले लगातार दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 6 विकेट से मात खानी पड़ी थी.दिल्ली के लिए ऋषभ पंत फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि एक मैच में शानदार पारी खेलने के बाद जेसन रॉय अपनी लय कायम रखने में विफल रहे हैं. इसके अलावा कप्तान गौतम गंभीर सहित अन्य बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट अब तक 7 और राहुल तेवतिया 6 विकेट ले चुके हैं, जबकि अन्य गेंदबाजों के हाथ ज्यादा सफलताएं नहीं आई हैं.

सरी तरफ, किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. इस लीग में पंजाब की टीम ने पहले मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगी. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंता क्रिस गेल हैं. गेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. उन्होंने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 62 रन बनाए हैं गेल के विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते है. गेल तीन मैचों में 229 और लोकेश राहुल पांच मैचों में 213 रन बना चुके हैं. गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन 5 और एंड्रयू टाय अब तक 7 विकेट ले चुके हैं.