Bihar Election 2020: CM नीतीश का तेजस्वी पर बड़ा हमला, कहा- जिनको ज्ञान और अनुभव नहीं वो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं
बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी गर्मी अब अपने चरम पर पहुँच चुकी है. पहले चरण के लिये प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन है. वोटिंग के पहले सारी राजनीतिक पार्टियां अपने विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के कांटी में रविवार को एक चुनावी जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.सीएम नीतीश कुमार के राजद पर हमला करते हुए कहा कि पति-पत्नी की सरकार में अपराध चरम पर था. सबको मालूम है कि किस तरह से सामूहिक नरसंहार होता था, कितने अपहरण होते थे, सांप्रदायिक दंगे होते थे. हमने सबसे निजात दिलाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को ना कोई ज्ञान है, ना कुछ अनुभव है. वे अपने सलाहकारों के कहने पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं. हमें अभियान में दिलचस्पी नहीं है, हम भाई-भतीजावाद के बारे में चिंतित हैं.बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हम लोग यहां सभी को एक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग बांटने की कोशिश में ही लगे हुए हैं. हम पूरे बिहार को एक परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए, केवल रक्त रिश्तेदार ही उनका परिवार हैं.