दुनिया की कोई भी ताकत हमसे कश्मीर नहीं ले सकती है: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: राज्यसभा में कश्मीर हिंसा को लेकर गरमा गरम बहस के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी ताकत हमसे कश्मीर नहीं ले सकती. कश्मीर मुद्दे पर सबसे बात करने की जरुरत है. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी सरकार की ओर से अपनी बात रखी. जेटली ने कहा कि सदस्य मुद्दे को न भटकाएं. विरोध जताने के बाद आजाद ने कहा कि वे सरकार की भाषा नहीं बोल सकते हैं. अपने भाषण के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा की अकेले सीएम महबूबा मुफ्ती हालात पर काबू नहीं कर सकती हैं. क्योंकि, राज्य के पास संसाधन कम हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से राज्य में कर्फ्यू लगा हुआ है. कई लोग मारे जा चुके हैं. ऐसे में सदन को कश्मीर की आवाम से अपील करनी चाहिए कि सभी अमन के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि ‘ऑल पार्टी’ दल कश्मीर जाना चाहिए. कल मध्य प्रदेश दौरे पर गये प्रधानमंत्री ने महीने भर से चल रहे बवाल पर पहली बार बयान दिया. पीएम ने कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत की बात की. इसबीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. कल वहां के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र को चिट्ठी लिखी और कश्मीर में भारत की भूमिका पर सवाल उठाये. इसके साथ ही विदेश सचिव जयशंकर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर घुसपैठ के मुद्दे पर फटकार लगाई थी. महीने भर से ज्यादा समय से जल रहे कश्मीर पर प्रधानमंत्री का पहला बयान मंगलवाल को आया था. विपक्ष प्रधानमंत्री से सदन में इस मुद्दे पर बयान देने की मांग करता रहा है. लेकिन, इन सबके बीच पाकिस्तान अपनी चाल से बाज नहीं आ रहा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर यूएन को चिट्ठी लिखी है. इतना ही नहीं पाक आतंकी बुरहान की तस्वीरें लगाकर आजादी एक्सप्रेस नाम से 14 अगस्त को कराची से पेशावर के बीच ट्रेन भी चलाने जा रहा है.