BJP सांसदों पर भड़के PM, कहा- काम करें फोन पर बात नहीं...

By Prashant Jaiswal / 10-08-2016 01:26:48 am | 33169 Views | 0 Comments
#

पीएम मोदी ने मंगलावर को संसदीय दल की बैठक में अपने सांसदो को फोम पर कम बात करने को कहा. पीएम ने सांसदो से कहा की आप सभी बहुत काम करते है. लेकिन एक बार आप मोबाइल फोन पर दिनभर में जितनी बात करते है, उसका डाटा निकाल लीजिए. फिर दिनभर में फोन पर बात करने में 25 प्रतिशत की कटौती कर दीजिए. उसके बाद आप अपने कामों को समय से पूरा कर दिया करेंगे. इससे आपकी ऊर्जा भी बचेगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकेगें. इसके बाद पीएम मोदी ने मीटिंग में अपने सांसदो से कहा की आपको सांसद बने और सरकार को बने दो साल से ज्यादा हो गए हैं. सरकार ने अपने दो साल के कामों की रिपोर्ट जनता के सामने रख दी हैं. लेकिन आप में ज्यादातर लोगों ने अभी तक अपने क्षेत्र में किए गए काम की, सरकार की योजनाओं से आपके क्षेत्र की जनता को कितना लाभ मिला है, उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं दी हैं. ये चिंता का विषय है, इसलिए जल्दी से जल्दी अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कराइए. इस साल बजट सत्र के दौरान भी पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा था कि इस बात का ध्यान सबको रखना चाहिए की सिर्फ सरकार और मेरे सांसद के तौर पर दो साल पूरे नहीं हो रहे हैं, बल्कि आपके भी दो साल पूरे हो रहे हैं. अब समय आ गया है कि कार्यकर्मों के जरिए हम जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जाकर बताए. साथ ही अपने दो साल के कामों की रिपोर्ट तैयार करे और पार्टी फोरम पर जमा कराए. पिछले तीन महीनों ये दूसरा मौका है जब पीएम ने सांसदो की क्लास ली हों. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा की आप लोगों को फोन पर बात करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई आपकी बात को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है. 2005 में कुछ सांसदो का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था, उसके बाद उन सांसदो की सदस्यता रद्द हो गई थी. कुछ लोग आपको लालच देकर फंसाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आप उनकी साजिश में ना फंसे. कोई कुछ भी कहे लेकिन पीएम मोदी खुद भी काम करना चाहते है, और अपनी पार्टी के सांसदों से भी काम करवाना चाहते है. लेकिन बीजेपी के सांसद हैं कि पीएम मोदी की बात भी सुनने को तैयार नहीं हैं. मोदी को जानने वाले कहते हैं कि जब टिकट काटने पर आते हैं, तो बड़े से बड़े नेता की टिकट काटने में तनिक भी देरी नहीं करते है.