IPL की खूबसूरत चीयरलीडर्स की क्या होती है सैलरी जानिए

By Tatkaal Khabar / 30-04-2018 02:58:39 am | 12476 Views | 0 Comments
#

IPLमैच के दौरान खूबसूरत चीयरलीडर्स को अपनी टीम के चौके, छक्के और विकेट पर ठुमके लगाते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दर्शकों का मनोरंजन करने वाली और अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाली इन चियरलीडर्स की कमाई कितनी होती है।


 2008 से जारी आईपीएल मुकाबलों को रोचक बनाने में चीयरलीडर्स अहम भूमिका निभाती आ रही हैं। ये खूबसूरत लड़कियां अपनी मादक अदाओं से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, बल्कि अपनी टीम के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाती हैं।

एक जानकारी के मुताबिक चीयरलीडर्स को प्रति मैच 6000 से 12000 रुपए के भुगतान किया जाता है। इसके अलावा जीत के बोनस के तौर पर उन्हें 3000 रुपए मिलते हैं। मैच के अलावा प्रदर्शन के लिए उन्हें 7 से 12 हजार रुपए मिलते हैं। यदि फोटो शूट होता है तो उन्हें 5000 रुपए अलग से मिलते हैं।
Image result for IPL
चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा भुगतान कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की तरफ से किया जाता है। कोलकाता अपनी चीयरलीडर्स को प्रति मैच 19000 से ज्यादा भुगतान करता है, जबकि जीत बोनस के रूप में करीब 6500 रुपए दिए जाते हैं। नाइट राइडर्स चियर लीडर्स की वार्षिक आय 17500 डॉलर (करीब साढ़े 11 लाख रुपए) होती है।
Image result for IPL

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और मुंबई इंडियन 250 डॉलर प्रति मैच भुगतान करते हैं, वहीं राजस्थान रॉयल 180 डॉलर का भुगतान करता है। इसमें बोनस शामिल नहीं है। राजस्थान रॉयल्स 180 डॉलर का भुगतान करती है।