IPL2018 के प्ले ऑफ के दो महत्वपूर्ण मुकाबले पुणे से कोलकाता में होने की सम्भावना

By Tatkaal Khabar / 04-05-2018 02:52:49 am | 10420 Views | 0 Comments
#

IPLसीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए स्टेडियम की उठा पटक का दौर अभी थमा नहीं है। इसी कड़ी में आईपीएल के दो अन्य मैचों को री शेड्यूल कर कोलकाता के ईडन गार्डंस में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले ये दोनों मुकाबले पुणे में ही खेले जाने थे। इसकी पुष्टि इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल ने शुक्रवार को की।
Image result for IPL 2018     MATCHES
गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक 23 और 25 मई को होने वाले एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जाएंगे। इसकी जानकारी खुद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दी।
Image result for IPL 2018     MATCHES

बता दें कि इससे पहले कावेरी जल विवाद और सिक्योरिटी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सभी मुकाबलों को पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था। 67,000 कैपिसिटी वाले इस ईडन गार्डंस स्टेडियम में यह दोनों मुकाबले सेट करने के लिए आपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने पूरी तैयारी कर ली है।