मुंबई इंडियंस से KKR की भिड़ंत जानें कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग…
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 41वां मुकाबला आज रात 8 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. अपने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर मुंबई ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. मुंबई ने अपने पिछले तीन मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुएआठ अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है वह चौथे स्थान पर काबिज कोलकाता से दो अंक दूर है. कोलकाता ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है और इतने ही मैचों में हार का सामना भी किया है, वहीं मुंबई ने भी 10 मैच खेले हैं और उसे चार में जीत मिली है.