उबेर कप में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

By Tatkaal Khabar / 21-05-2018 03:21:44 am | 10916 Views | 0 Comments
#

उबेर कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी। पहले एकल मुकाबले में साइना नेहवाल ने सुआन-यू वेंडी चेन को 21-14,21-19 से शिकस्त देकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे एकल में वैष्णवी रेड्डी ने जेनिफ़र टैम 21-17,21-13 से शिकस्त देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे एकल में अनुरा प्रभुदेसाई ने ज़ेकीली फंग को 21-6,21-7 से शिकस्त देकर भारत को 3-0 से आगे किया।
हालांकि युगल मुकाबले के पहले मैच में मेघना जैकमंपूदी और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मेघना- पूर्विशा की जोड़ी को ग्रोन्या सोमरिल और रेणुगा वीरान की जोड़ी ने 21-13,21-16 से हराकर ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया। दूसरे युगल मुकाबले में प्राजक्ता सावंत और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी का सामना लूइसा मा और ऐन-लूइसे स्ली की जोड़ी के साथ हुआ। संयोगिता- प्राजक्ता की जोड़ी ने यह मुकाबला 21-19,21-11 से जीतकर भारत को 4-1 से जीत दिला दी। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में जापान से 23 मई को भिड़ेगी।