मुरादाबाद में संपन्न तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय चैलनेजेस कप जूनियर लॉन टेनिस टूर्नामेंट में लखनऊ के खिलाड़ियों ने लखनऊ का नाम किया रौशन

By Tatkaal Khabar / 22-05-2018 03:16:23 am | 10238 Views | 0 Comments
#

लामार्ट ग्राउंड टेनिस कोर्ट के हेड कोच अमित तिलक की कोचिंग में यति विशेन ने जीता अंडर 14 की गर्ल्स केटेगरी का खिताब, अंडर 16 में रहीं उपविजेता, वहीँ लखनऊ की हिमिका अमरनानी अंडर 12 के बालिका वर्ग में विजेता व अंडर 14 में उपविजेता रहीं, अंडर 14 के ब्वायज कटेगरी में लखनऊ के पार्थ रात्रा रहे उपविजेता व अंडर 12 के रहे विजेता |      मुरादाबाद में चले प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय चैलेंजर कप जूनियर लॉन टेनिस टूर्नामेंट में लखनऊ के खिलाडियों शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ का नाम पूरे देश में रौशन किया है | लामार्ट ग्राउंड के टेनिस कोर्ट में कोच अमित तिलक की कोचिंग में परिश्रम कर रहे बच्चों की मेहनत अब रंग लाने लगी है और वो अब लखनऊ से निकलकर प्रदेश व देश में लॉन टेनिस में अपनी चमक बिखेरने को पूरी तरह तैयार हैं | मुरादाबाद में संपन्न तीन दिवसीय जूनियर चैलेंजेस कप टेनिस टूर्नामेंट में लखनऊ की यति विशेन ने अंडर 14 बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर की शगुन को हराकर शानदार जीत दर्ज की वहीँ अंडर 16 में उपविजेता रहीं | बालिका वर्ग में एक अन्य खिलाडी हिमिका अमरनानी ने अंडर 12 का खिताब जीता व अंडर 14 में उपविजेता रहीं | अंडर 12 के बालक वर्ग में लखनऊ के पार्थ रात्रा विजेता व अंडर 14 के उपविजेता रहे | इस टूर्नामेंट का समापन रविवार को मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने किया | कोच अमित तिलक ने बताया कि लामार्ट टेनिस ग्राउंड में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिन्हें वे कोचिंग दे रहे हैं और भविष्य में निश्चित ही ये खिलाड़ी देश व राजधानी लखनऊ का नाम पूरे विश्व में रौशन करेंगे |