Gold Price Today / 9500 रुपये तक सस्ता हो गया सोना, चांदी भी हफ्ते भर में 4500 रुपये टूटी

By Tatkaal Khabar / 22-06-2021 01:50:44 am | 24292 Views | 0 Comments
#

सोना खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि सोने के रेट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गए हैं। पिछले सेशन में सोना वायदा में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सोना 2 सेशन में ही 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट गया। चांदी की कीमतें भी काफी कम हो गई हैं। 
MCX Gold: पिछले दो सेशन सोना वायदा के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे हैं। गुरुवार को सोना बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ, शुक्रवार को भी आखिरी घंटों में सोना वायदा में मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज भी कीमतों में सुस्ती दिख रही है। सोना 46780 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है। बीते तीन हफ्तों की ऊंचाई 49600 रुपये से सोना अब 2800 रुपये तक सस्ता हो चुका है। 
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9500 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46780 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9500 रुपये सस्ता मिल रहा है।
MCX Silver: चांदी वायदा में गुरुवार से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। भाव 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गए। आज चांदी वायदा में 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। भाव 67400 रुपये प्रति किलो के इर्द गिर्द ही ट्रेड कर रहे हैं। चांदी वायदा पिछले हफ्ते से करीब 4500 रुपये सस्ता हो चुका है। 
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12600 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12600 रुपये सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 67400 रुपये प्रति किलो पर है।