Gold Price : सोने की कीमतों में फिर बड़ा बदलाव, जानिए दिल्ली, पटना और लखनऊ में 22 कैरेट के दाम

By Tatkaal Khabar / 18-08-2021 12:50:31 pm | 16703 Views | 0 Comments
#

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में सुधार के चलते बुधवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 190 रुपये बढ़कर 46,350 रुपये हो गई. पिछले कारोबार में सोना 46,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 900 रुपये की तेजी के साथ 63,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी.
Gold-Silver Rate Today--             -Gold Silver Price in India Today 05 February 2020 Gold rate  gained Rs 150 to Rs 41019 per 10 gram News18 Hindi
नई दिल्ली और मुंबई में आज सोने की कीमत 46,350 रुपये और 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में पीली धातु 44,580 रुपये पर बिक रही है. 24 कैरेट सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 47,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

नई दिल्ली में सोने की कीमत 50,560 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) है जबकि मुंबई में यह 47,430 रुपये है. पटना और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम 45520 रुपये और 46350 रूपये प्रति 10 ग्राम थे.

गोल्ड इंपोर्ट बढ़ा

भारत में सोने का आयात जुलाई में तीन महीने के उच्च स्तर तक पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग के अनुसार कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है. कीमतों में कमी से भी मांग बढ़ने में मदद मिली है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि इनबाउंड शिपमेंट एक साल पहले से 71 फीसदी बढ़कर पिछले महीने 43.6 टन हो गया. अप्रैल में 70.3 टन के बाद यह सबसे बड़ी आमद है.

लॉकडाउन के बाद कई भारतीय राज्यों ने धीरे-धीरे व्यवसायों और लोगों की आवाजाही पर कई प्रतिबंध हटा दिए हैं क्योंकि मई में कोरोना के चरम पर पहुंचने के बाद मामले कम हो गए थे. इस साल सोने की घरेलू कीमतों में करीब 5 फीसदी की गिरावट ने भी मांग को बढ़ाने में मदद की है.