बारिश के कारण रद्द हुआ चैपल-हेडली सीरीज का दूसरा मैच…

By Tatkaal Khabar / 02-02-2017 04:29:48 am | 15261 Views | 0 Comments
#

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैक्लीन पार्क में खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की चैपल-हेडली सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैक्लीन पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में शुरू से ही बारिश ने परेशान किया और बिना कोई गेंद फेंके अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया। एक क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार, इस मैच के रद्द होने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अब इस सीरीज को नहीं जीत सकता। पहले मैच में उसे कीवी टीम से हार मिली थी। मेहमान टीम के पास इस मैच को जीत कर सीरीज में वापसी का मौका था, लेकिन बारिश ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दी, जो काफी देर बार रूकी। इसके बाद अंपायरों ने कई बार मैदान का जायजा लिया। बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और फिर अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हेमिल्टन में खेला जाएगा।