GANESH CHATURTHI 2021: भूलकर भी गणेश चतुर्थी की रात न करें चंद्र दर्शन, लगता है झूठा कलंक

By Tatkaal Khabar / 09-09-2021 01:01:33 am | 20433 Views | 0 Comments
#

Ganesh Chaturthi 2021 Dont forget to visit the moon on the night of Ganesh  Chaturthi Slide 2-mkhaskhabarcomहिंदू शास्त्रों में वर्णित कथाओं के मुताबित, गणेश चतुर्थी यानी भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक, गणेश चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन कर लिया तो आप पर झूठे आरोप लगेंगे अर्थात झूठे कलंक लगने की मान्यता है। एक पौराणिक कथा के मुताबिक, एक बार भगवान श्रीकृष्ण ने गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन कर लिया था, तो उन पर स्यामंतक मणि चोरी करने का मिथ्या कलंक लगा था।

हिंदू कलेंडर के मुताबिक, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी है और यह 10 सितंबर 2021 को पड़ रही है। इस दिन लोगों को भूल से भी चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए।