अफगानिस्तान टेस्ट मैच में साहा की जगह खलेंगे दिनेश कार्तिक

By Prashant Jaiswal / 02-06-2018 03:41:40 am | 10458 Views | 0 Comments
#

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरु में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गये हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर मुकाबले में साहा के अंगूठे में चोट लगी थी जिससे वह उबर नहीं पाये। बीसीसीआई ने आफगानिस्तान के पदार्पण टेस्ट मैच के लिए साहा की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है।बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘साहा बेंगलुरु में 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गये हैं। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में थे और प्रबंधन ने फैसला किया कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें आराम की जरूरत है। साहा को पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह का समय लग सकता है।’कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 मई को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 33 साल के साहा के अंगूठे में चोट लगी थी। बीसीसीआई के बयान में कहा गया, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने साहा की जगह कार्तिक को चुना है।’ साहा आईपीएल में फार्म में नहीं दिखे और उन्होंने 14 मैचों में महज 234 रन बनाये। कार्तिक इस दौरान शानदार लय में दिखे जिन्होंने 16 मैचों में 498 रन बनाये और अपनी टीम को तीसरा स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।