Padma Awards 2021 : एस. चित्रा-बालासुब्रमण्यम और KJA की पहली ट्रांसवुमन अध्यक्ष मंजम्मा जोगाठी हुईं पद्म पुरस्कार से सम्मानित

By Tatkaal Khabar / 09-11-2021 02:30:14 am | 12581 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रपति भवन में आज भी पद्म पुरस्कार दिए गए. प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmaniam)  को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गायक के बेटे ने रामनाथ कोविंद से उनका पुरस्कार लिया. एसपी बालासुब्रमण्यम हिंदी सिनेमा के महान गायकों में से एक थे. सिंगर को उनके फैंस प्यार से एसपीबी और बालु बुलाते थे. सिंगर को छह फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया था. सिंगर ने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके है कौन’, ‘उर्वशी- उर्वशी’ समेत कई सुपर हिट गीत गाए हैं.

एसपी बालासुब्रमण्यम को मिला मरणोपरांत पद्म विभूषण अवार्ड
एसीपीबी ने 15 साल के करियर में हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल सहित कई भाषाओं में गाया है. 05 अगस्त 2020 को एसीपीबी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद एसपीबी का निधन हो गया था. उन्होंने आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ में गाना गाया था. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी.


सिंगर केएस चित्रा को पद्म श्री अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिंगर केएस चित्रा को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है. केएस चित्रा हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं. उन्होंने सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी हैं. सिंगर ने 80 के दशक में तेलुगु फिल्मों से डेब्यू किया था. उन्हें अब तक 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किए हैं. केएस चित्रा ने हिंदी, आसामी, पंजाबी, बंगाली समेत उड़िया जैसी 25000 से ज्यादा भाषाओं में गाने गए हैं.