अबू धाबी एयरपोर्ट पर ड्रोन से अटैक, 2 भारतीयों समेत 3 की मौत

By Tatkaal Khabar / 17-01-2022 02:56:29 am | 10350 Views | 0 Comments
#

अबू धाबी एयरपोर्ट पर तेल के तीन टैंकरों में ड्रोन की मदद से धमाके किए गए हैं जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है. इस ब्लास्ट में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में दो भारतीय समेत एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है.

एयरपोर्ट पर हुआ धमाका
संयुक्त अरब अमीरात के मुख्य एयरपोर्ट पर इससे पहले आग लगने की घटना सामने आई थी. अबू धाबी पुलिस ने घटना को मामूली बताते हुए कहा कि यह आग शहर के एयरपोर्ट के एक एक्टेंशन बोर्ड पर लगी, जो निर्माणाधीन है.

बयान में अबू धाबी की सरकारी तेल कंपनी एडीएनओसी के एक स्टोरेज के पास तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट की एक अलग घटना की भी जानकारी दी है. अबू धाबी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों इलाकों में गिरने का पता चला है. इनसे विस्फोट और आग की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है. 

हूती विद्रोहियों ने ली जिम्मेदारी
इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है. यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है. यमन में अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद ईरान समर्थित हूतियों के खिलाफ हमला छेड़ने वाले सऊदी नीत गठबंधन में यूएई अहम सदस्य था.