क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने 2016 में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडी...

By Tatkaal Khabar / 04-02-2017 04:23:20 am | 12695 Views | 0 Comments
#

2016 में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पुर्तगाल और रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं. फोर्ब्स स्पोर्ट्स इंडेक्स द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक रोनाल्डो ने पिछले साल करीब 70.5 मिलियन पाउंड ( 5 अरब 91 करोड़ 58 लाख 7 हजार 491 रुपए) की कमाई की. जिसमें से 45 मिलियन पाउंड ( 3 अरब 77 करोड़ 60 लाख 47 हजार 335 रु.) तो सैलरी और प्राइज मनी के तौर पर आए, जबकि 26.5 मिलियन पाउंड ( 2 अरब 22 करोड़ 36 लाख 72 हजार 319 रु.) स्पॉन्सरशिप के जरिए उन्हें हासिल हुए. जिस तरह रोनाल्डो ने पिछले साल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मैसी को पछाड़ कर बैलन डी' ओर खिताब पर कब्जा किया, उसी तरह कमाई में भी उन्होंने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के इस धुरंधर को पीछे छोड़ दिया. मैसी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल कमाई 65.2 मिलियन पाउंड (5 अरब, 47 करोड़, 10 लाख, 73 हजार, 27 रुपए) है.