अमेरिकी सेना ने ISIS नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया

By Tatkaal Khabar / 03-02-2022 04:06:43 am | 10574 Views | 0 Comments
#

अमेरिकी सेना ने सीरिया में अपने आतंकवाद रोधी अभियान में आईएसआईएस नेता अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पिछली रात मेरे निर्देश पर उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया, जिसमें अबू इब्राहिम अल हाशिम अल कुरैशी को मार गिराया गया।

आईएसआईएस नेता के खात्मे के बाद उन्होंने सभी सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सफल ऑपरेशन के बाद सभी अमेरिकी सुरक्षित वापस लौट आए हैं। बता दें कि उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना द्वारा चलाए गए इस अभियान में 6 बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। रात भर चले इस अभियान में अमेरिकी सेना ने जिस इमारत को निशाना बनाया उसमें युद्ध के कारण विस्थापित हुए हजारों लोग रहते हैं।