रूस ने की यूक्रेन को ‘तबाह’ करने की तैयारी, सैटेलाइट तस्वीरों ने खोला राज
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) दोनों ने युद्ध को टालने के लिए राजनयिक प्रयासों पर जोर दिया है. लेकिन सैटेलाइट तस्वीरें मॉस्को (Moscow) के असल इरादों को दिखा रहे हैं. दरअसल, हाई-रिज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों से मालूम चलता है कि रूस ने अपने पड़ोसी यूक्रेन (Ukraine) के साथ लगने वाली सीमा पर सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है. MAXAR द्वारा जारी की गई हाई-रिज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों से बेलगोरोड (Belgorod), सोलोटी (Soloti) और वालुयकी (Valuyki) में बख्तरबंद उपकरणों और सैनिकों के कई नए क्षेत्र की तैनाती का पता चलता है.
ये नई रूसी गतिविधि पहले देखे गए तैनाती के पैटर्न से अलग नजर आ रही है. अब रूस ने टैंक, बख्तरबंद वाहनों, तोपखानों और अन्य रसद को तैनात करना शुरू कर दिया है. कुछ समय पहले तक अधिकांश तैनाती को मुख्य रूप से सैन्य चौकियों और ट्रेनिंग एरिया में या उसके पास देखा गया था. सोलोटी में सैन्य गैरीसन में और उसके पास युद्ध समूहों की कई बड़ी तैनाती आगे बढ़ चुकी है. इलाके में व्यापक वाहन ट्रैक और बख्तरबंद उपकरणों के कुछ काफिले को देखा जा सकता है.
यूक्रेन की सीमा से 30 किमी दूर हुई तैनाती
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन की सीमा से लगभग 15 किलोमीटर उत्तर में रूसी शहर वालुयकी के पूर्व में कुछ हथियारों को तैनात किया गया है. बेलगोरोड के उत्तर-पश्चिम में कई नए क्षेत्रों में तैनाती भी देखी गई है. इसमें से अधिकतर तैनाती यूक्रेन के साथ सीमा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर की गई है. यहां पर अधिकांश हथियार और सैनिकों को तैनात किया गया है. अन्य कंपनी के आकार की यूनिट्स को खेत और औद्योगिक क्षेत्रों में तैनात किया गया है.