यूक्रेन में घायल छात्र हरजोत के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, विदेश मंत्रालय ने कहा- वो युद्धक्षेत्र में फंसे हैं
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को लाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत वो सारे लोग भारत पहुंच जाएंगे जो यूक्रेन से निकलकर पड़ोसी देशों में गए हैं। वहीं यूक्रेन में घायल छात्र हरजोत को लेकर उन्होंने कहा कि उनके इलाज का खर्च भारत सरकार उठाएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि दूतावास के लोग अस्पताल में पहुंचकर उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं।
यूक्रेन के कीव में गोली लगने के बाद एक अस्पताल में भर्ती भारतीय छात्र हरजोत सिंह पर बोलते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत सरकार हरजोत सिंह के इलाज का खर्च उठाएगी। हम उनकी मेडिकल स्थिति की जानकारी जुटाने में लगे हैं। हम उन तक पहुंचने की कोशिश में हैं लेकिन युद्ध प्रभावित क्षेत्र में होने के चलते उन तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।