Uttar Pradesh बनेगा रेडीमेड गारमेंट हब-पूर्वांचल, नोएडा, कानपुर व आगरा में बनेंगे उत्पादन कॉम्प्लेक्स
उत्तर प्रदेश का भारत के कपड़ा और वस्त्र उद्योग में प्रमुख योगदान रहा है और राज्य में बनने वाले हथकरघा और रेडीमेड वस्त्र देश के कोने कोने में लोकप्रिय रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने इस गौरवशाली परंपरा को और समृद्ध करते हुए प्रदेश के कई जिलों में रेडीमेड गारमेंट उद्योग (Readymade Garment Industry) को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। नयी योजना के तहत नई इकाइयां लगेगी जिसे उत्पादों को निर्यात भी किया और साथ में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। औद्योगिक विकास की इस महत्वकांक्षी कार्ययोजना के अनुसार, आगामी 100 दिनों में आगरा, गोरखपुर और कानपुर में फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स (Flatted Factory Complex) का शिलान्यास कराया जाएगा। इनमें गारमेंट उत्पादन से जुड़ी इकाईयों को स्थापित किया जाना शामिल हैं।